scriptविभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांगों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन | Divyang protest in collectorate on various demands | Patrika News

विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांगों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

locationबिजनोरPublished: Jan 22, 2020 04:12:46 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. अपनी मांगों को लेकर दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन . जिला प्रशासन पर लगाया मांगों को पूरा न करने का आरोप . जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की दी धमकी

dharna.png
बिजनौर। अपनी मांगों को लेकर दिव्यांगों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया। दिव्यांगों का कहना है कि काफी समय से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर करते चले आए हैं। लेकिन आज तक जिला प्रशासन द्वारा विकलांगों की मांगों की अनदेखा किया जा रहा है। जिसे विकलांग अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह भी
पढ़ें- शराब के शौकीनों के लिए अहम खबर, बीयर शॉप पर मिलेगी वाइन

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एमआर पाशा ने बताया कि मांगों को लेकर पहले भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। दिव्यांग सर्टिफिकेट न बनने की वजह से काफी दिक्कतें हो रही है। साथ ही लंबे समय से पेंशन की मांग भी की जा रही है। जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है। यात्रा करने पर बस चालक और परिचालक द्वारा लगातार दिव्यांगों के साथ गलत व्यवहार करते हैं।
शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक बस चालक और परिचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। दफ्तर जाने के लिए दिव्यांगों के लिए चेयर की व्यवस्था नहीं है। साथ ही कोई पक्का स्लैप नहीं बनाया गया है। उनका कहना है कि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो