scriptयूपी के इस जिले के डीएम और एसपी एक साथ पहुंचे जेल | Dm And SP visit District jail of BIjnor | Patrika News

यूपी के इस जिले के डीएम और एसपी एक साथ पहुंचे जेल

locationबिजनोरPublished: Jul 06, 2019 06:38:32 pm

Submitted by:

Iftekhar

डीएम, एसपी, एसडीएम और सीओ सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मारा छापा
छापे के दौरान जेल में बन्द कैदियों की बैरक में जाकर छानबीन की
छापे से जेल स्टाफ और वहां बंद कैदियों में मचा हड़कंप

Bijnor jail

यूपी के इस जिले के डीएम और एसपी एक साथ पहुंचे जेल

बिजनौर. जनपद बिजनौर की जिला जेल में शनिवार को डीएम और एसपी ने सीओ और एसडीएम के साथ जेल पर अचानक पहुंचकर छापे मारी की। इस छापेमारी के दौरान जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि जेल में मिल रही शिकायतों को लेकर बिजनौर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान जेल में बंद कैदियों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

यह भी पढ़ें- TMC सांसद नुसरत जहां के जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने पर उलेमा ने कही ऐसी बात, सुनकर उड़ जाएंगे होश

अचानक हुई जेल में छापेमारी को लेकर बिजनौर डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि ये छापेमारी रुटीन जांच पपड़ताल का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जेल की गतिविधियों की जांच के लिए ये छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान डीएम, एसपी, एसडीएम और सीओ सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भी जेल में पहुंचकर बन्द कैदियों की बैरक में जाकर छानबीन की । इससे पहले भी जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन चलाने की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस ने छापेमारी करके जेल से सिम बरामद किया था।

यह भी पढ़ें: 50 हेक्टेयर जमीन को कराया गया कब्जामुक्त, भारी पुलिस बल के आगे विरोध पड़ा ठंडा

हालांकि इस छापेमारी के दौरान जेल में सभी तरह की व्यवस्था ठीक पाई गई। सूत्रों से पता चला है कि हाल-फिलहाल में जेल की ज्यादा शिकायतों को लेकर जेल में छापे मारी की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो