scriptDogs made humans their prey tore them to death panic in the area | Bijnor: कुत्तों ने बनाया इंसानों को अपना शिकार, नोच-नोचकर कर दिया अधमरा, इलाके में दहशत | Patrika News

Bijnor: कुत्तों ने बनाया इंसानों को अपना शिकार, नोच-नोचकर कर दिया अधमरा, इलाके में दहशत

locationबिजनोरPublished: Sep 13, 2023 07:07:16 am

Submitted by:

Mohd Danish

Bijnor News: बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में खेतों पर काम करने जा रहे तीन किसानों पर कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से तीन किसान बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों से निजात दिलाए जाने की प्रशासन से गुहार लगाई है।

Bijnor: कुत्तों ने बनाया इंसानों को अपना शिकार, नोच-नोचकर कर दिया अधमरा, इलाके में दहशत
Bijnor: कुत्तों ने बनाया इंसानों को अपना शिकार, नोच-नोचकर कर दिया अधमरा, इलाके में दहशत
Bijnor: बिजनौर में अभी गुलदार का आतंक कम भी नहीं हुआ था कि अब कुत्तों ने इंसानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का है। गांव झाड़पुरा भागीजोत के रहने वाले ऋषि पाल, गजराम व बलजीत सिंह गन्ना बांधने के लिए मंगलवार को खेत जा रहे थे। इस बीच अचानक एक कुत्ते ने पीछे से तीनों पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। बमुश्किल तीनों ने जैसे-तैसे कुत्ते से अपनी जान बचाई। इसी बीच घरवाले भी आ गए। तीनों को जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। इस बीच कुत्ते ने नोच-नोच कर तीनों लोगों को अधमरा कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.