scriptElephant terror in Bijnor destroyed hundreds of bighas sugarcane crops | बिजनौर में हाथियों का आतंक, सैकड़ों बीघा धान, गन्ने की फसल को रौंदकर किया बर्बाद | Patrika News

बिजनौर में हाथियों का आतंक, सैकड़ों बीघा धान, गन्ने की फसल को रौंदकर किया बर्बाद

locationबिजनोरPublished: Oct 14, 2023 10:00:41 am

Submitted by:

Mohd Danish

Bijnor: बिजनौर क्षेत्र के गांवों में किसान हाथियों से परेशान है। गुरुवार रात हाथियों के झुंड ने रामनगर गोसाईं के किसानों की सैकड़ों बीघा धान, गन्ने की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया।

elephant-terror-in-bijnor-destroyed-hundreds-of-bighas-sugarcane-crops.jpg
Bijnor News Today: जिले के क्षेत्र के गांव भगौता, इनायतपुर, शाहनगर कुराली, सहारावाला, रामनगर गोसाई आदि गांवों के किसानों ने बताया कि गुरुवार को हाथियों के झुंड ने रामनगर गोसाई के रामकिशन, भोले सिंह, दिनेश कुमार, मुनेश कुमार, हुकम सिंह, आनंद सिंह, कैलाश सिंह की सैकड़ों बीघा धान, गन्ने की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। बताया कि वह रात को लगभग 12 बजे तक खेतों पर रहते हैं। लेकिन उसके बाद किसी समय आकर हाथियों के झुंड ने फसलें रौंद डाली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.