यूपी के कई जिलों में नकली चांदी का कारोबार, ऐसे हो रहा सेहत से खिलवाड़ का खेल
बिजनोरPublished: Nov 22, 2022 01:10:43 am
यूपी के कई जिलों में नकली चांदी के वर्क का रैकेट चल रहा है। नकली चांदी वर्क को बनाने में एल्युमीनियम और स्टील जैसी धातुओं का इस्तेमाल होता है। इससे कई गंभीर रोग हो सकते हैं।
मिठाइयों, पान और आयुर्वेदिक दवाइयों पर लगने वाला चांदी का वर्क या सिल्वर फॉयल इनका सदियों पुराना हिस्सा रहा है। हालांकि अब यूपी के कई जिलों में नकली चांदी वर्क बनाने का काम हो रहा है। असली चांदी की तरह चमकने वाले ये चांदी वर्क स्टील और एल्युमीनियम की छोटी-छोटी लेयर्स से तैयार की जा रही है।