scriptfake silver work racket in uttar pradesh health side effects up | यूपी के कई जिलों में नकली चांदी का कारोबार, ऐसे हो रहा सेहत से खिलवाड़ का खेल | Patrika News

यूपी के कई जिलों में नकली चांदी का कारोबार, ऐसे हो रहा सेहत से खिलवाड़ का खेल

locationबिजनोरPublished: Nov 22, 2022 01:10:43 am

Submitted by:

Harsh Pandey

यूपी के कई जिलों में नकली चांदी के वर्क का रैकेट चल रहा है। नकली चांदी वर्क को बनाने में एल्युमीनियम और स्टील जैसी धातुओं का इस्तेमाल होता है। इससे कई गंभीर रोग हो सकते हैं।

nakli_chandi_ka_work.jpg
मिठाइयों, पान और आयुर्वेदिक दवाइयों पर लगने वाला चांदी का वर्क या सिल्वर फॉयल इनका सदियों पुराना हिस्सा रहा है। हालांकि अब यूपी के कई जिलों में नकली चांदी वर्क बनाने का काम हो रहा है। असली चांदी की तरह चमकने वाले ये चांदी वर्क स्टील और एल्युमीनियम की छोटी-छोटी लेयर्स से तैयार की जा रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.