
grp
बिजनौर . नजीबाबाद जीआरपी ने ट्रेन में अवैध उगाही करने वाले एक फर्जी टीटीई ( fake tte ) को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक हैंडबैग रेलवे रसीद बुक सैलरी स्लिप आदि कागजात मिले हैं। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया टीटीई लंबे समय से चलती ट्रेन में यात्रियों से अवैध उगाही कर रहा था। पंजाब मेल में चल रहे यात्रियों को शक होने पर उन्हाेंने इसकी शिकायत नजीबाबाद जीआरपी से की तो टीटीई का यह फर्जीवाड़ा खुल सका।
पकड़े गए फर्जी टीटीई ( fake tte arrested ) ने अपना नाम शाहजहापुर निवासी अरविंद बताया है। आरोपी अरविंद को ट्रेन में सफर के दौरान टीटीई को देख टीटीई बनने की इच्छा हुई। अरविंद ने तीन दिन पूर्व टीटीई के कागजात व कपड़े चोरी कर लिए। इसके बाद ट्रेन में टीटीई बनकर लोगो पर रॉब ग़ालिब करके उगाही करने लगा। शुक्रवार को देर शाम नजीबाबाद स्टेशन से गुजर रही पंजाब मेल ट्रेन में किसी जागरूक व्यक्ति ( passengers in train ) को टीटीई पर शक हुआ और उसने रेलवे पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नजीबाबाद जीआरपी पुलिस ने आरोपी अरविंद को हिरासत में ले लिया। नजीबाबाद जीआरपी थाना इंचार्ज साबेज खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है। जो लोगों पर रॉब ग़ालिब करके अवैध उगाही का धंधा कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अरविंद को जेल भेज दिया है।
Updated on:
07 Aug 2021 02:06 pm
Published on:
07 Aug 2021 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
