scriptसंक्रमण के खतरे के बीच किसान ने तैयार फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया नष्ट | farmer destroyed the finished crop by a tractor | Patrika News

संक्रमण के खतरे के बीच किसान ने तैयार फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया नष्ट

locationबिजनोरPublished: Apr 22, 2021 08:07:17 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

खुद ही पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, कृषि कानून के विरोध में उठाया कदम, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जताया दुख

farmer.jpg

खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाता किसान

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

बिजनोर. किसान नेता राकेश टिकैत की अपील पर जिले में एक किसान ने खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया। किसान ने अपनी छह बीघे में तैयार फसल को खुद ही ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर डाला।
यह भी पढ़ें

नहीं मिली एंबुलेंस पति को ऑटो में लेकर पहुंची महिला अस्पताल ने नहीं किया भर्ती

किसान ने खुद ही इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। किसान का कहना है कि उसने नए कृषि कानूनों के विरोध में यह कदम उठाया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने महापंचायत में किसानों से ऐसी अपील की थी जिस पर सरधना तहसील के एक गांव निवासी रवि की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में वह खुद ही ट्रैक्टर पर बैठकर अपनी फसल को जोतते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में यह भी बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में ऐसा कदम उठा रहे हैं। रवि के पिता संजीव कुमार के पास 25 बीघा जमीन है।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत, योगी सरकार ने की ये खास तैयारियां

रवि ने वीडियो में कहा, ‘आप खेतों में खड़ी फसल को देख सकते हैं। मैं फसल को सभी लोगों के सामने बर्बाद कर रहा हूं। मैं किसानों के आंदोलन के समर्थन में यह कदम उठा रहा हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि इन तीन काले कानूनों को हमारे ऊपर थोपा जाए। इसके जरिए मेरठ से हमारे परिवार ने सरकार को संदेश देने का फैसला किया है।’ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसानों से आंदोलन को मजबूती देने का आह्वान किया था। उन्होंने साथ में यह अपील भी की थी कि जरूरत पड़ने पर विरोध स्वरूप फसलों को भी नष्ट कर दें। रवि का वीडियो देखने पर टिकैत ने कहा, ‘मुझे इससे तकलीफ हुई। इस तरह नुकसान का मतलब नहीं बनता है लेकिन अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो और भी लोगों को ऐसा करना चाहिए।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो