scriptगरीबी में परिवार ने निस्तान दम्पति को सौंप दिया ढाई साल का बच्चा | Father handed over two and a half year old child to Nistan couple | Patrika News

गरीबी में परिवार ने निस्तान दम्पति को सौंप दिया ढाई साल का बच्चा

locationबिजनोरPublished: Jun 05, 2021 07:12:19 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

मोहल्ले के लोगों ने की शिकायत तो पुलिस थाने पहुंच गया मामला, अब पुलिस ( Bijnor Police ) ने वापस दिलवाया ढाई साल का बच्चा
 

गरीब पिता ने दे दिया बेटा

गरीबी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बिजनौर. धामपुर की यह घटना आपके रोंगटे खड़े कर देगी। यहां गरीबी से परेशान एक परिवार ने कथित रूप से अपना ढाई साल का बच्चा निस्तान दम्पति को दे दिया। पिता का का कहना है कि गरीबी में वह अपने तीन बच्चों का ठीक से पालन पोषण नहीं कर पा रहा था इसलिए उसने अपने सबसे छोटे बच्चे को दूसरे परिवार को दे दिया है। इसी बीच बच्चे का पिता एक नई ई-रिक्शा ले आया और खबर फैल गई कि उसने बच्चे को बेच दिया है। बच्चे को कथित रूप से बेच दिए जाने की खबर फैली तो मामला पुलिस थाने जा पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो परिवार बच्चे को वापस ले आया।
यह भी पढ़ें

मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, तीन अपराधियों पर घोषित किया इनाम

धामपुर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने बताया कि शहर के ही एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने अपना सबसे छोटा बच्चा एक निसंतान दंपति को दे दिया था। इस बारे में मोहल्ले के लोगों ने शिकायत की थी। जब छानबीन की गई तो पता चला कि परिवार गरीबी में है और ठीक से सभी बच्चों का पालन-पोषण नहीं कर पा रहा है। परवरिश में कमी होने के चलते मजबूर पिता ने अपने बच्चे को एक निसंतान दंपति को दे दिया था लेकिन सामाजिक रुप से पानी मिलने के बाद अब पिता अपने बच्चों को वापस ले आया है। अब इस बच्चे को गोद लेने वाला परिवार कानूनी प्रक्रिया अपना रहा है ताकि बच्चे को लीगल तरीके से गोद लिया जा सके
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो