बिजनोर

तालाब में थी हजारों मछलियां, तभी उसमें गिर गया बिजली का तार और फिर जो हुआ…, देखें वीडियो

-हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर एक तालाब में गिरने से करंट से हजारों मछली तड़प तड़प कर मर गईं
-तालाब स्वामी यासीन ने बताया कि उसका एक लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ है

बिजनोरMay 18, 2019 / 02:08 pm

Rahul Chauhan

तालाब में थी हजारों मछलियां, तभी उसमें गिर गया बिजली का तार और फिर जो हुआ…, देखें वीडियो

बिजनौर। जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र के शकरपुर में बिजली का जर्जर तार टूटकर तालाब में गिरने से करंट से हजारों मछली तड़प तड़प कर मर गईं। जिसके बाद तालाब स्वामी ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लाखों रुपये के नुकसान होने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

फिर विवादों में Amazon, देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले टॉयलेट सीट बेचने पर FIR

दरअसल, मामला किरतपुर थाना क्षेत्र के शकरपुरी का है। जहां हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर एक तालाब में गिरने से करंट से हजारों मछली तड़प तड़प कर मर गईं। तालाब स्वामी यासीन ने बताया कि उसका एक लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ है। बिजली विभाग के लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले इस केंद्रीय मंत्री के खिलाफ रची गई थी यह बड़ी साजिश

उसका कहना है कि उसने जर्जर तार बदलने की शिकायत कई बार बिजली अफसरों से की थी। लेकिन किसी ने भी इधर ध्यान नहीं दिया। जिससे एक बार बिजली का तार तालाब में गिरने से मछलियां मर गई और उसका लाखो का नुकसान हो गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.