Bijnor News: मकान हथियाने के चक्कर में दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा, नाली में लिटाया
बिजनोरPublished: Sep 24, 2023 04:53:34 pm
Bijnor News Today: बिजनौर जिले के गांव गोयली सादात का निवासी तसलीम पुत्र शकरू को आज सुबह गांव के ही दो युवकों ने लाठी-डंडों से पीटा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवकों द्वारा लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।


Bijnor: लाठी-डंडों से युवक को पीटते दबंग लोग
Bullies Beat Man In Bijnor: आपको बता दें कि यह पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव गोयली सादात का है। जहां तसलीम पुत्र शकरू और उसके भाई-भतीजे रहते हैं। गांव के तसलीम पुत्र शकरू को सीएचसी में लाया गया है। तसलीम ने अपने भाई और दो भतीजों पर उसे बुरी तरह मारने-पीटने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में उसे दो युवक बुरी तरह लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। तसलीम का आरोप है कि सुबह जब वह राशन लेकर घर आ रहा था। तो ये लोग रास्ते में खड़े थे और गाली गलौज कर रहे थे।