बिजनोर

तूफानी बारिश में अचानक भरभराकर गिरी मकान की छत, बाल-बाल बचे पिता आैर मासूम- देखें वीडियो

घर में रखा सामान भी हुआ तहस-नहस

बिजनोरJan 23, 2019 / 06:45 pm

Nitin Sharma

तूफानी बारिश में अचानक भरभराकर गिरी मकान की छत, बाल-बाल बचे पिता आैर मासूम- देखें वीडियो

बिजनौर।पश्चिम यूपी में सर्दी के साथ ही हुर्इ तूफानी बारिश से बिजनौर जिले के थाना बढ़ापुर क्षेत्र के नौमी गांव में मंगलवार को एक मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई।छत गिरने से इसमें बाप और बेटा मलबे में दब गए।वहीं किसी तरह से बाप ने खुद काे आैर अपने बेटे को मलबे से निकाल लिया।इस हादसे में बाप और बेटे को मामूली चोंटे आई है।

 

घर में सो रहे थे बाप – बेटे

बिजनौर जिले में 2 दिनों से पड़ रही लगातार बारिश से जहां लोगों का जीना मुहाल है।वहीं मंगलवार को बढ़ापुर के नौमी गांव में रहने वाले शाहनवाज अपने घर में सो रहे थे।इसी दौरान तेज बारिश के दौरान उनके मकान की छत गिर गर्इ।इस पर दोनों बाप- बेटे छत के मलबे में दब गए।बाप ने किसी तरह से मलबे को हटाकर खुद को और बेटे को बचा लिया।उधर तेज़ बारिश से मकान की आधी छत टूटकर नीचे गिर गई और मकान में रखा काफी समान भी मलबे में दबने से खराब हो गया है।बरहाल इस हादसे में पूरा परिवार सुरक्षित है।बाप और बेटे को मामूली चोट आई है।वहीं घर में रखा सारा सामान तहस नहस हो गया।

Hindi News / Bijnor / तूफानी बारिश में अचानक भरभराकर गिरी मकान की छत, बाल-बाल बचे पिता आैर मासूम- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.