scriptJayant Chaudhary could not vote in Rajya Sabha | Jayant Chaudhary News: राज्यसभा में वोटिंग नहीं कर पाए जयंत चौधरी, पत्नी बनीं वजह | Patrika News

Jayant Chaudhary News: राज्यसभा में वोटिंग नहीं कर पाए जयंत चौधरी, पत्नी बनीं वजह

locationबिजनोरPublished: Aug 08, 2023 01:05:28 pm

Submitted by:

Upendra Singh

Jayant Chaudhary News: राष्ट्रीय लोकदल यानी रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी चर्चा में हैं। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशेधन 2023 पारित हो गया। वोट‌िंग के समय जयंत सद में मौजूद नहीं थे। जयंत का सदन में मौजूद न होना विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के लिए एक सेटबेक है। सियासी गलियारे में चर्चा है।

jayant.jpg
तस्वीर में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और उनकी पत्नी चारू चौधरी।
रालोद के प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा, “जयंत चाधरी की पत्नी चारू चौधरी का हेल्थ ठीक नहीं है। उनकी पत्नी का मेजर ऑपरेशन हुआ था, जिसकी वजह से वह राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सके। दिल्ली सेवा विधयेक पर जयंत इंडिया गठबंधन के साथ हैं, विपक्ष के साथ हैं। इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का वो काम करेंगे। उनकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब न होता तो वह राज्यसभा की कार्यवाही में जरूर हिस्सा लेते।”
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.