scriptLeopard again made a bite of a child in Bijnor | बिजनौर में कक्षा 6 के छात्र को घर से उठा ले गया गुलदार, नोचकर खा गया | Patrika News

बिजनौर में कक्षा 6 के छात्र को घर से उठा ले गया गुलदार, नोचकर खा गया

locationबिजनोरPublished: Nov 03, 2023 08:40:44 am

Submitted by:

Mohd Danish

Leopard Attacks News: बिजनौर जिले में बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव ग्राम हसन अलीपुर उर्फ धर्मा उर्फ़ खत्रीवाला में बुधवार रात गुलदार ने 14 वर्षीय किशोर को बेरहमी से मार डाला।

Leopard Attacks in Bijnor
Leopard Attacks in Bijnor: आपको बतादें कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव हसन अलीपुर उर्फ धर्मा उर्फ खत्रीवाला में बुधवार देर रात तेंदुआ एक 14 साल के जिगर को घर से उठाकर ले गया। रात 2 बजे करीब जब जिगर का पिता पदम सिंह लघशंका के लिए उठा तो उसे जिगर अपने बिस्तर पर नहीं दिखा। पदम सिंह ने जिगर को चारों ओर देखा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। घर के नजदीक से ही जंगल शुरू हो जाता है। तो पदम सिंह ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जिगर की तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.