बिजनोर

कोहरे का कोहराम: दो रोडवेज बसों में जबरदस्त भिड़ंत, एक में लगी आग, कई यात्री घायल

Highlights:
-नजीबाबाद डिपो की बस और उत्तराखंड की बस की आमने सामने की टक्कर
-हादसे में दोनों बस के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
-डॉक्टरों ने दोनों को मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया

बिजनोरJan 31, 2021 / 10:44 am

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर। नजीबाबाद रोड पर रविवार सुबह घने कोहरे के चलते दो रोडवेज बसों की आमने-सामने की टक्कर में कई यात्री घायल हो गए। इस घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 5 से 6 लोग घायल यात्री लाए गए हैं। जिनमें से दोनों बसों के ड्राइवर की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। टक्कर के बाद एक बस में आग भी लग गई।
यह भी पढ़ें

CTET Exam: 83 केंद्रों में 35 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, इन नियमों का करना होगा पालन

जानकारी के अनुसार बिजनौर के नजीबाबाद डिपो की बस बिजनौर से नजीबाबाद जा रही थी। तभी सामने से आ रही उत्तराखंड की बस से आमने सामने की टक्कर हो गई। पता चला है कि घने कोहरे के कारण दोनों बसों में टक्कर हुई है। इस टक्कर में दोनों बस के ड्राइवर संदीप और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें डॉक्टरों द्वारा मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना में 5 से 6 यात्री भी घायल हुए हैं। इन सभी यात्रियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
यह भी देखें: नन्हे मासूम बच्चे के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

यात्री अनीस अहमद ने बताया कि सुबह का वक्त होने के कारण बस में ज्यादा यात्री सवार नहीं थे। दोनों बसों में 12 से 15 यात्री सवार थे। जिनमें से 5 से 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बसों की टक्कर के बाद एक बस में आग भी लग गई। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर अस्पताल के डॉक्टर राम कुमार ने बताया कि अभी 5 से 6 यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.