scriptबिजनौर में चलती कार बनी आग का गोला, कुछ ही देर में जलकर हुई राख, लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान | Moving car turns into ball of fire in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर में चलती कार बनी आग का गोला, कुछ ही देर में जलकर हुई राख, लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान

Bijnor Car Accident: यूपी के बिजनौर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती हुई एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार में सवार तीन लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई।

बिजनोरSep 12, 2024 / 03:28 pm

Mohd Danish

Moving car turns into ball of fire in Bijnor

बिजनौर में चलती कार बनी आग का गोला

Bijnor Car Accident Today: बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती हुई एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार में सवार तीन लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पूरा मामला बिजनौर जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जलालाबाद फ्लाइओवर ब्रिज का है। जहां देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक अर्टिगा कार में चलते हुए अचानक आग लग गई। जैसे ही गाड़ी में आग लगी तभी कार में सवार तीन लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई।।
देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार धु-धु कर जलने लगी। आग की ऊंची-ऊंची लपटे दूर तक दिखाई देने लगी। आसपास के काफी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में चलती कार बनी आग का गोला, कुछ ही देर में जलकर हुई राख, लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान

ट्रेंडिंग वीडियो