scriptमुजफ्फरनगर: शिकायत मिलने पर खुद रेलवे लाइन ठीक करने पहुंच गए विधायक, रेल कर्मियों पर निकाली भड़ास | muzaffarnagar mla who came to fix the railway line himself | Patrika News

मुजफ्फरनगर: शिकायत मिलने पर खुद रेलवे लाइन ठीक करने पहुंच गए विधायक, रेल कर्मियों पर निकाली भड़ास

locationबिजनोरPublished: Oct 03, 2017 06:38:36 pm

Submitted by:

pallavi kumari

मुजफ्फरनगर में पब्लिक की शिकायत मिलने पर स्थानीय विधायक खुद रेलवे ट्रैक ठीक करने पहुंच गए।

muzaffarnagar mla
मुजफ्फरनगर। पिछले महीने ही मुजफ्फरनगर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें 22 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और डेढ़ सौ से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके बावजूद रेल प्रशासन कोई सबक लेने को तैयार नहीं है। जी हां, जिस जगह इतना बड़ा रेल हादसा हुआ था उसी जगह स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एक बार फिर दर्जनों क्लिप निकले हुए देखे। वहीं, इसकी सूचना जब स्थानीय विधायक को दी गई तो वो खुद इसे दुरूस्त करने के लिए मौके पर पहुंच गए। यह है पूरा मामला…

बताया जाता है कि खतौली में रेलवे ट्रैक के पास से कुछ स्थानीय गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर पटरियों के बीच पड़ी, उन्होंने देखा करीब आधा दर्जन पेन्ड्रॉल क्लिप ट्रैक पर पड़ी हुई है। लोगों को कुछ गड़बड़ लगा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय विधायक विक्रम सैनी को दी। कुछ ही देर में विधायक मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचते ही कुछ रेलवे कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। रेलवे ट्रैक की ऐसी हालत देखकर विधायक ने रेलवे कर्मचारियों को जमकर फटकार लगानी शुरू कर दी और गुस्से में खुद ही पेन्ड्रॉल क्लिप को रेलवे ट्रैक पर ठोकना शुरू कर दिया। बता दें कि जिस वक्त यहां हादसा हुआ था, उस वक्त भी पेन्ड्रॉल क्लिप ही ट्रैक पर निकली हुई मिली थी। विधायक को पेन्ड्रॉल क्लिप ठोकते देख कर्मचारी आगे आए और उनसे फोटो खिंचवाने की सलाह दी। स्थानीय विधायक और गुस्से में आ गए और कर्मचारियों पर बरसने लगे। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ कर्मचारियों को मौके पर बुलाने को कहा। बताया जा रहा है कि काफी समय तक वहां का माहौल गर्म रहा। विधायक ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों ने लापरवाही की हद कर रखी है। उनका कहना था कि उन्हीं की लापरवाही के कारण एक महीने पहले इतना बड़ा रेल हादसा हो गया था। इसके बावजूद वे सबक नहीं सीख रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो