बिजनोर

भरे जंगल में दो युवक कर रहे थे ऐसा गंदा काम, वन विभाग अधिकारियों को लगी भनक तो पकड़े गये शख्स- देखें वीडियो

Highlights

जंगल में कई बार आते थे दोनों युवक
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आराेपियाें के अन्य साथियाें का पता लगाने में जुटी पुलिस

बिजनोरOct 10, 2019 / 06:24 pm

Nitin Sharma

 

मुजफ्फरनगर। जिले में उस समय सनसनी फैल गर्इ। जब वन विभाग टीम ने खैर की लकड़ी की तस्करी करने वाले दो तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये की खैर की लकड़ी बरामद की है। तस्करों के पास से लकड़ी काटने के औजार व खैर की लकड़ी व लकड़ी ढोने का वाहन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इसबीच तस्करों के अन्य साथी फरार हो गये। वन विभाग ने लकड़ी व वाहन को कब्जे में लेकर वाहन तस्करों पर भोपा थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

दिनदहाड़े बैंक लूट के बाद अस्पताल में उपचार कराने पहुंचा बदमाश, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे और फिर…- देखें वीडियाे

वन विभाग अधिकारियों को मिली थी एेसी सूचना

दरअसल मंगलवार की रात वन विभाग टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ तस्कर वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र भोकरहेडी के जंगल में लकड़िया काट रहे हैं। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर खैर की लकड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने आरोपियों के पास से लकड़ी काटने के औजार व एक गाड़ी जिसका नम्बर UK 08CA6950 भी बरामद की है। आरोपी तस्कर लकड़ी के ऊपर भूसे व अन्य सामान रख कर ले जाते थे। वन अधिकारियों द्वारा खैर की तस्करी करने वालों से पूछताछ करने पर अपना नाम सलमान व इरशाद ग्राम खैरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार निवासी बताया गया।

Highway के पास पलटा गैस से भरा टैंकर, हटाने में छूट गये पुलिस के पसीने- देखें वीडियो

सात आरोपी मौके से हो गये फरार

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके 7 अन्य साथी भागने में कामयाब रहे वन रेंजर सिंह राज सिंह पुंडीर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कानूनी कार्रवाई कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया जाएगा।

Home / Bijnor / भरे जंगल में दो युवक कर रहे थे ऐसा गंदा काम, वन विभाग अधिकारियों को लगी भनक तो पकड़े गये शख्स- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.