script

विद्युत विभाग में हुए PF घोटाले को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, अधिकारियों में मची खलबली, देखें वीडियो

locationबिजनोरPublished: Nov 20, 2019 04:23:38 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-अवर अभियंताओं की मांग है कि कार्मिकों के पीएफ राशि की सुरक्षा गारंटी का नोटिफिकेशन जारी किया जाए
-जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश जल निगम के पीएफ महा घोटाले प्रकरण की जांच
-घोटाले के सभी आरोपियों के खिलाफ अभीयोजना की कार्रवाई की जानी सुनिश्चित किया जाए

demo-pic_1522833192.jpeg
बिजनौर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जीपीएफ सीपीएफ भविष्य निधि घोटाले में 2600 करोड़ के महा घोटाले के विरोध में जनपद के समस्त अवर अभियंताओं प्रणोद अवर अभियंताओं द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बिजनौर के प्रांगण में चार दिवसीय कार्य बहिष्कार धरना दिया।
यह भी पढ़ें

दूसरी बीवी के चक्कर में 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 70 साल की पत्नी को दिया तलाक

दरअसल, अवर अभियंताओं की मांग है कि उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम में कार्यरत कार्मिकों के जीपीएफ सीपीएफ राशि की सुरक्षा गारंटी का प्रज्ञा गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाए। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश जल निगम के पीएफ महा घोटाले प्रकरण की जांच। घोटाले के सभी आरोपियों के खिलाफ अभीयोजना की कार्रवाई की जानी सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें

हथियार तस्करों और पुलिस के बीच चली गोलियां, एक सिपाही व एक बदमाश घायल

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न ट्रस्टों में संचालित धनराशि देने का पत्र जारी कराया जाए। बोर्ड का पुनर्गठन कर पारदर्शी संचालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगमों के कार्मिकों के सीपीएफ जीपीएफ और ईपीएफ खाते में संचित राशि का वितरण विवरण कारपोरेशन निगम के साइट पर अपडेट कराया जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो