scriptपुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस | republic day celebrated with happiness in bijnor | Patrika News

पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

locationबिजनोरPublished: Jan 26, 2019 06:59:13 pm

Submitted by:

Iftekhar

स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

republic day celebration

पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

बिजनौर. पुलिस लाइन में आज गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान एसपी बिजनौर सहित सभी पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि डीएम बिजनौर अटल रॉय ने झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। परेड सलामी के साथ स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

 

देशभर में आज 70वां गणतंत्र दिवस पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिजनौर पुलिस लाइन ग्राउंड में डीएम अटल रॉय ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। इस मौके पर पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। पुलिस लाइन ग्राउंड पर तय समय सुबह के 9 बजकर 30 मिनट पर डीएम, एसपी बिजनौर, एसपी सिटी, एसपी देहात और सीओ की उपस्थिति में झंडा रोहण किया गया। इसके बाद उन्होंने परेड कमांडेंट महेश कुमार के अनुरोध पर परेड का निरीक्षण किया। उसके बाद परेड स्थल पर खड़े पुलिस के जवान, पुलिस आरक्षी, फायर स्टेशन के जवान, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने हर्ष फायरिंग की और मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। परेड की अगुआई कर रहे सीओ महेश कुमार ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। उसके बाद पुलिस के जवान और अन्य जवानों ने कदम से कदम मिलाते हुए सलामी दी। इस परेड में जिला प्रशासन का फैंटम दस्ता, महिला हेल्पलाइन दस्ता, डॉग स्क्वायड दस्ता, मोबाइल फोरेंसिक लैब, फायर एक्सटेंशन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही विभिन्न विभाग में चल रही योजनाओं की एक झांकी भी निकाली गई। इस कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो