9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक की मौत, आधा दर्जन लोग हुए घायल तो लगाया जाम- देखें वीडियो

Highlights दो सड़क हादसों में एक की मौत दर्जनों लोग हुए घायल नाराज लोगों ने सड़क पर लगाया जाम की मुआवजे की मांग पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे का आश्वासन ने देकर शुरू की जांच

less than 1 minute read
Google source verification

बिजनौर। जिले में बुधवार को नजीबाबाद क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को हमीरपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर पुलिस पीडि़तों की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक का पता लगाने में जुटी है।

डीएम ने शुरू की जांच तो धरने पर बैठ गये कई गांव के प्रधान, जानिए क्यों- देखें वीडियो

दरअसल सुबह करीब लगभग 11 बजे बिजनौर मार्ग स्थित ग्राम दाउदपुर नलखेड़ा के सामने साइकिल सवार मोहम्मद खुर्शीद 40 वर्ष मजदूरी करने के लिए जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक अल्टो कार ने साइकिल सवार मजदूर को तेजी से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर जाम लगाकर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने और फरार हुए कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। उधर दूसरी घटना कोतवाली मार्केट से सिद्धबली कॉलोनी के निकट नजीबाबाद डिपो की एक बस ने स्कूटी सवार एक अध्यापिका को टक्कर मार दी। बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूटी सवार महिला अध्यापिका गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए भर्ती कराया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग