scriptमतदान करने आईं हिंदू व मुस्लिम महिलाओं ने बताया, किस मुद्दे पर दिया वोट- देखें वीडियो | Women Voters Opinion In Nagina Lok sabha after voting | Patrika News

मतदान करने आईं हिंदू व मुस्लिम महिलाओं ने बताया, किस मुद्दे पर दिया वोट- देखें वीडियो

locationबिजनोरPublished: Apr 18, 2019 05:45:32 pm

Submitted by:

sharad asthana

नगीना लोकसभा सीट पर मतदान करने आईं महिलाओं से पत्रिका संवाददाता की बातचीत
मुस्लिम महिला ने रोजगार का मुद्दा उठाया
हिंदू वोटर ने कहा- जो सांसद चुनाव जाए, वह उनके लिए कार्य करे

 
 

muslim women

Election Live: मतदान करने आईं हिंदू व मुस्लिम महिलाओं ने बताया, किस मुद्दे पर दिया वोट

बिजनौर। उत्‍तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट पर मुतदान शुरू हो चुका है। गुरुवार सुबह मतदान करने आईं मुस्लिम व हिंदू महिलाओं से पत्रिका संवाददाता ने बातचीत की। उनका कहना है कि वे जनता की परेशानी समझाने वाली सरकार चाहते हैं।
कहा- सरकार अच्‍छी होनी चाहिए

हुस्‍ना ने कहा, परेशान लोगों को काम मिलना चाहिए। रोजगार मिलेगा तो घर का खर्च चलेगा। हम जैसे तो दाल-रोटी खा ही रहे हैं, और पर भी नजर डाल लो। वे कितने परेशान हैं। एक अन्‍य मुस्लिम महिला ने कहा, सरकार अच्‍छी होनी चाहिए। उनको जनता की परेशानी को समझने वाली सरकार चाहिए।
सबका विकास, सबके साथ की बात कही

सुषमा ने कहा कि वह विकास को लेकर वोट करने आई हैं। भारत का विकास होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सबका विकास, सबके साथ होना चाहिए। जबक‍ि उमा वार्ष्‍णेय का कहना है क‍ि भ्रष्‍टाचार दूर हो। कानून-व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त हो। साथ ही जो सांसद चुनाव जाए, वह उनके लिए कार्य करे।

ट्रेंडिंग वीडियो