Youth committed suicide by hanging himself in Bijnor: बिजनौर जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र के रामपुर बकली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सचिन भारद्वाज के रूप में हुई है, जो एक रेस्टोरेंट में काम करता था। उसका शव सुबह उसके घर में पंखे से लटका मिला।
जानकारी के अनुसार, सचिन की दो साल पहले मथुरा निवासी काजल से शादी हुई थी। इस दंपति की डेढ़ साल की एक बेटी भी है। बताया जा रहा है कि काजल पिछले तीन महीने से अपने मायके में रह रही थी। इस घटना के बाद बच्ची अनाथ हो गई है।
सचिन अपने परिवार में सबसे छोटे थे। उनके चार भाई और एक बहन हैं, जो सभी अपने-अपने परिवारों के साथ अलग रहते हैं। उनके माता-पिता का भी कई साल पहले निधन हो चुका था। आशंका जताई जा रही है कि अकेलेपन की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया होगा, हालांकि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
सुबह जब घरवालों को घटना की जानकारी मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सचिन की असामयिक मौत से गांव और परिवार में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वह मिलनसार और मेहनती युवक था। अब उसकी मासूम बेटी के भविष्य को लेकर चिंता जताई जा रही है।
Published on:
20 Jun 2025 02:51 pm