scriptबीकानेर में 13 और पॉजिटिव, अब हुए 347 | 13 more positive in Bikaner, now 347 | Patrika News

बीकानेर में 13 और पॉजिटिव, अब हुए 347

locationबीकानेरPublished: Jul 01, 2020 01:22:03 pm

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

कोरोना से अब तक १५ की हो चुकी हैं मौत

बीकानेर में 10 और पॉजिटिव, अब हुए 344

बीकानेर में 10 और पॉजिटिव, अब हुए 344

बीकानेर। शहर में कोरोना संक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब से बुधवार को आई रिपोर्ट में फिर 13 लोग संक्रमित पाए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि गोपेश्वर बस्ती, पुरानी गिन्नाणी, नत्थूसर गेट क्षेत्र से हैं। बड़ा गणेश मंदिर, गीता रामायण पाठशाला क्षेत्र से पॉजिटिव सामने आए हैं। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 347 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना 15 मरीजों की जान ले चुका है।
इन इलाकों से आए पॉजिटिव
– मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, ५० वर्षीय बुजुर्ग
– पुरानी गिन्नाणी का ४२ वर्षीय व्यक्ति
– गोपेश्वर बस्ती से ४५ वर्षीय पुरुष व १२ वर्षीय बालिका
– नत्थूसर गेट से ३५ वर्षीय महिला
– बड़ा गणेशजी मंदिर क्षेत्र से ४१ वर्षीय पुरुष
– बारह गुवाड़ चौक से २६ वर्षीय युवती
– ईदगाह बारी क्षेत्र से ५१ वर्षीय बुजुर्ग व ४७ वर्षीय महिला
– गीता रामायण पाठशाला के पास से १४ वर्षीय बालक
– पाबू चौक गंगाशहर से ४५ वर्षीय व्यक्ति
– पाबूबारी से २४ वर्षी युवक
– व्यापारियों का मोहल्ले से २७ वर्षीय युवक।


पॉजिटिव के साथ मृतकों ग्राफ भी बढ़ रहा
जिले में पॉजिटिव मरीजों के साथ-साथ मरने वालों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। पिछले सप्ताह तक कोरोना से मरने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी जबकि इस सप्ताह पुरुषों की संख्या अधिक हो गई। जिले में कोरोना से अब तक १५ लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें ८ पुरुष और ७ महिलाएं शामिल हैं। मृतकों में ३८ से ७० साल तक के मरीज शामिल हैं। अब बीकानेर में कोरोना से मरने का प्रतिशत पांच हो गया है। इससे पहले अप्रेल में तीन और मई में चार प्रतिशत था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो