किसी के चेहरे पर खुशी तो कोई तनाव में, 204 केन्द्रों पर सैकंडरी परीक्षा शुरू
मात्र चार निजी स्कूलों को बनाया परीक्षा सेंटर
बीकानेर
Published: April 01, 2022 10:46:04 am
बीकानेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से गुरुवार से सैकंडरी परीक्षा शुरू की गई। जबकि गत वर्ष कोराना के चलते परीक्षा आयोजित नहीं कर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था। बोर्ड की ओर से 24 मार्च से सीनियर सैकंडरी परीक्षा शुरू की गई थी। जबकि सैकंडरी की परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ की गई है। यह पहली बार हुआ है कि परीक्षा में निजी स्कूलों को बहुत ही कम सेंटर बनाया गया है। परीक्षा शुरू होने का समय सुबह नौ बजे निर्धारित किया गया था। लेकिन छात्र और अभिभावक एक घंटे पहले ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच गए थे। सेंटर के बाहर लगे नामांकन तथा कक्षा कक्ष ढूंढने में अभिभावक भी बच्चों के साथ नजर आ रहे थे। कोरोना की गाइडलाइन के चलते कई छात्रों ने मास्क का भी उपयोग किया था। परीक्षा देने के बाद किसी छात्र के चेहरे खुशी नजर आ रही थी तो कोई तनाव में भी नजर आ रहा था।जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि जिले में 204 केन्द्रों पर सैकंडरी परीक्षा शुरू की गई है। दो सौ सरकारी स्कूलों तथा मात्र चार निजी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस बार जिले में 40 हजार 332 छात्र दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों पर इस बार नकल रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। परीक्षा के लिए जिले में इस बार मात्र चार निजी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, लेकिन यहां पर कमान सरकारी शिक्षकों के हाथों में ही दी गई है। इसमें से दो सेंटर बीकानेर शहर में और एक-एक सेंटर खाजूवाला और श्रीडूंगरगढ़ में बनाए गए हैं।

किसी के चेहरे पर खुशी तो कोई तनाव में, 204 केन्द्रों पर सैकंडरी परीक्षा शुरू
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
