scriptतीन दिवसीय शिविर में 1285 लोगों ने किया काढ़े का सेवन | 1285 people consumed kada in three-day camp | Patrika News

तीन दिवसीय शिविर में 1285 लोगों ने किया काढ़े का सेवन

locationबीकानेरPublished: Sep 16, 2020 08:04:52 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

Bikaner News :- तीन दिवसीय शिविर में कुल 1285 लोगों ने काढ़े का सेवन किया

तीन दिवसीय शिविर में 1285 लोगों ने किया काढ़े का सेवन

तीन दिवसीय शिविर में 1285 लोगों ने किया काढ़े का सेवन

बीकानेर. राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नत्थूसर बास स्थित बूथ में आयुर्वेद विभाग एवं गांधी विद्या मंदिर सरदार शहर के सयुंक्त तत्वावधान में आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण कार्यक्रम सम्प्पन हुआ। तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन विप्र फाउंडेशन जोन .1 बीकानेर के मुकुंद ओझा, सरला राजपुरोहित, सीमा पारीक, सुभाष पुरोहित के साथ आयुर्वेद चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक गोविंद ओझा, नर्सिंग स्टाफ अनिता कुमारी और परिचारक मकबूल अहमद और स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों में राजकुमार व्यास, सन्तोष पारीक शिविर में मौजूद रहें। अंतिम दिन 503 युवाओं, वृद्धजनों औऱ बच्चों ने काढ़े का सेवन किया। इस तीन दिवसीय शिविर में कुल 1285 लोगों ने काढ़े का सेवन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार

गांधी विद्या मंदिर सरदार शहर एवं आयुर्वेद विभाग के सयुक्त तत्वाधान में 3 दिवसीय आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में 10 अलग अलग बूथों पर आयुर्वेद विभाग का बूथों पर सहयोग करने पर व कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो