script2 Bikaner Youths Caught In Lucknow, 1.71 Crores Recovered | लखनऊ में पकड़े बीकानेर के दो युवक, हवाला के 1.71 करोड़ बरामद | Patrika News

लखनऊ में पकड़े बीकानेर के दो युवक, हवाला के 1.71 करोड़ बरामद

locationबीकानेरPublished: Sep 27, 2022 02:07:12 am

Submitted by:

Brijesh Singh

गिरोह दो प्रतिशत कमीशन पर पैसों को इधर से उधर करते हैं। गिरोह के लोग दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, कोलकाता तक पैसा देते हैं।

लखनऊ में पकड़े बीकानेर के दो युवक, हवाला के 1.71 करोड़ बरामद
लखनऊ में पकड़े बीकानेर के दो युवक, हवाला के 1.71 करोड़ बरामद

बीकानेर. हवाला का लेनदेन करने वाले सरहदी बीकानेर जिले के दो युवकों को लखनऊ में पकड़ा गया है। लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस ने दोनों के पास से एक करोड़ 71 लाख चार हजार रुपये नगदी, दस्तावेज व मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद की है। आयकर विभाग की टीम दोनों से मिले दस्तावेजों के आधार पर इससे जुड़े लोगों के बारे में पता लगा रही है।दोनों को अमीनाबाद स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है। हवाला गिरोह का सरगना कानपुर का रहने वाला है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.