ग्रामीण इलाकों में हालात ज्यादा चिंताजनक ग्रामीण क्षेत्र में जलदाय विभाग की डिग्गियों, तालाबों और जलाशयों में जल भंडारण की जगह प्रभावशाली किसानों ने अपने खेत की डिग्गियां भर ली। अब एक तरफ वह खेतों में पानी बहाएंगे, दूसरी तरफ लोग बूंद-बूंद पेयजल के लिए तरसेंगे। जिला प्रशासन ने नहरबंदी के दौरान जलसंकट की िस्थति पैदा नहीं हो इसके लिए अग्रिम तैयारी के कागजी घोड़े तो खूब दौड़ाए लेकिन, धरातल पर काम बहुत कम हुआ।
इन इलाकों में ज्यादा संकट नतीजन नहरीपानी निर्भरता वाले बीकानेर शहर, लूणकरनसर, खाजूवाला, कोलायत, बज्जू और छत्तरगढ़ में हालात ज्यादा खराब होने की आशंका है। जबकि कुओं आदि पर निर्भरता वाले नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में परेशानी कुछ कम रहेगी। राजस्थान पत्रिका ने जिलभर में गांव-गांव, कस्बा-कस्बा पानी के हालात की पड़ताल की। भीषण गर्मी में जहां पानी सबसे बड़ी जरूरत है। हालात अभी से बिगड़ने लगे है।