बीकानेर

एक करोड़ का 32.5 क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा, ट्रकचालक गिरफ्तार

बीकानेर जिले की श्रीकोलायत पुलिस ने शनिवार को 32.5 क्विंटल डोडापोस्त लेजाते एक ट्रक राजमार्ग-15 से नाकाबंदी कर पकड़ा। साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया।

बीकानेरOct 20, 2018 / 10:42 pm

जय कुमार भाटी

32.5 quintals Doda grabbed, arrested truck driver

बीकानेर. बीकानेर जिले की श्रीकोलायत पुलिस ने शनिवार को 32.5 क्विंटल डोडापोस्त लेजाते एक ट्रक राजमार्ग-15 से नाकाबंदी कर पकड़ा। साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया।
श्रीकोलायत थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल, वृत्ताधिकारी कोलायत दलपत सिंह भाटी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल दौलतराम, श्रवण राम, दिनेश चन्द, कानिस्टेबल भागीरथराम, श्याम सुन्दर, अमेदाराम की टीम द्वारा राजमार्ग-15 पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी देख चालक ने ट्रक भगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने पीछा किया। पुलिस को देख चालक ने ट्रक डेरा सच्चा सौदा के पास ट्रक खड़ा कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। ट्रक चालक जोधपुर जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र के अणवाणा निवासी रामगोपाल पुत्र सोहन लाल बिश्नोई है। ट्रक को कब्जे में लेकर माल का भौतिक सत्यापन किया तो उसमें 107 कट्टे डोडा पोस्त मिला। जिसका अंतर राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपए बताया जाता है। यह डोडा पोस्त ट्रक में तिरपाल के नीचे छिपा रखा था।
 

ट्रक के आगे पीछे चल रहे थी तीन गाडि़यां
ट्रक के आगे पीछे तीन गाडि़यां चल रही थी। जो चालक रोड़ की पूरी मौका स्थिति बता रहे थे। ट्रक चालक को पकड़ते ही बज्जू थाना क्षेत्र के नगरासर निवासी हार्डकोर अपराधी प्रदीप गोदारा, जोधपुर जिले के जाम्भा निवासी राकेश बिश्नोई, श्रवण सिंह राजपूत निवासी बारा थाना खेड़ापा जोधपुर भाग गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.