script50 लाख का ऑटो पार्ट का माल बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार | 50 lakh auto part goods recovered, five accused arrested | Patrika News
बीकानेर

50 लाख का ऑटो पार्ट का माल बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

बीछवाल पुलिस ने की कार्रवाई

बीकानेरJun 22, 2020 / 12:39 am

Jai Prakash Gahlot

50 लाख का ऑटो पार्ट का माल बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

50 लाख का ऑटो पार्ट का माल बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। राजकोट से लाखों रुपए का ब्रास ऑटोपार्ट का सामान लेकर रवाना हुए ट्रक चालक व उसके साथी ने माल सही जगह न पहुंचा कर ट्रक व माल को खुर्द-बुर्द कर दिया। ट्रक के माल लेकर डिलीवरी वाली जगह नहीं पहुंचने पर कंपनी अधिकारी ने बीछवाल पुलिस को सूचना दी। ट्रक के बीकानेर की तरफ आने पर जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई। करीब पांच-छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों व ट्रक सहित माल को बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि लाखों रुपए का माल ट्रक सहित खुर्द-बुर्द करने की सूचना मिलने पर एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा, सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया के निर्देशन में जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई। इस पर पुलिस टीमों ने करीब पांच-छह घंटे की मशक्कत से ट्रक व माल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रक व माल को खुर्द-बुर्द करने पर हरियाणा जिला मेवात के पुन्हाना निवासी अकरम (३२) पुत्र जमील एवं मोहम्मद आरिफ (२७) पुत्र जब्बार, श्रीडूंगरगढ़ के जैसलसर निवासी मुन्नीराम (२८) पुत्र लूणाराम मेघवाल एवं सर्वोदय बस्ती निवासी भूराअली (३०) पुत्र सलीम एवं सुभाषपुरा सुबोध मॉडल स्कूल के पास रहने वाले संदीप (४१) पुत्र राजेन्द्रपाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब ५० लाख का माल बरामद कर लिया है। शेष माल बरामदगी के प्रयास कर रहे हैं।
यूं आए पकड़ में
सीआइ मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रक में करीब ७० लाख का सामान था, जिसे लेकर आरोपी फरार हो गए। ट्रक के बीकानेर आने की तरफ आने की सूचना मिलने पर नाकाबंदी कराई गई। बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक पर ट्रक की लोकेशन आई। तब पुलिस टीम वहां पहुंची और मुन्नीराम व भूराअली को गिरफ्तार किया। ट्रक को कब्जे में लिया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
ओम लॉजिस्टिक लिमिटेड़ कंपनी जयपुर के राजस्थान प्रभारी द्वारिकाप्रसाद शर्मा ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दी। उसने बताया कि कंपनी की राजकोट ब्रांच से १८ जून को ट्रक में ब्रास ऑटोपार्ट पीवीसी फिल के ९०४ पैकेट भरवाए गए। इन पैकेट को राजस्थान एवं शाहिबाबाद उत्तरप्रदेश के लिए ट्रक रवाना किया गया। ट्रक चालक अकरम व मोहम्मद आरिफ ने अपने बीकानेर के साथियों के साथ मिलकर ट्रक व माल खुर्द-बुर्द कर दिया।
यह थी टीम
सीआइ मनोज शर्मा, सीआइ प्रदीप सिंह चारण, हैड कांस्टेबल जिलेसिंह, कांस्टेबल पुरुषोत्तम, राजाराम, श्यामसुंदर, अमृतलाल, प्रवीण सहित नापासर एसएचओ संदीप पूनिया आदि शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो