आग की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों ने डिग्गी से पाइप जोड़कर तथा मिट्टी और पानी डालकर आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। मौके पर पूगल एसडीएम सीता शर्मा, हल्का पटवारी भीमराज, सहायक विकास अधिकारी प्रभात व पुलिस पहुंची और नुकसान का सर्वे किया। इस दौरान पीड़ित परिवार को मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। आग लगने का पूगल थाने में मामला दर्ज करवाया है। आग लगने के कारणों का पता नही चला।
गर्मी के इन भीषण दिनों में अक्सर अग्निकांडों की खबरें आती रहती हैं। गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों ही ऐसी ही एक अग्निकांड में एक परिवार की पूरी तरह से आर्थिक तबाही हो गई, जब उसके पाले 75 से भी ज्यादा भेड़ बकरियां जिंदा ही आग की भेंट चढ़ गईं। सामान का जो नुकसान हुआ सो अलग, बड़ी मुश्किल से मानव जीवन को सुरक्षित बचाया जा सका। दिक्कत इस बात की है कि रेगिस्तानी इलाका होने के कारण कई बार राजस्थान के कई हिस्सों में आसपास पानी तक मिलना मुश्किल हो जाता है, जिससे आग बुझाना मुश्किल हो जाता है। जब तक कुछ उपाय होता है, तब तक आग सब कुछ स्वाहा कर चुकी होती है।