scriptकोरोना जनजागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली | A message of awareness given by cyclothon | Patrika News

कोरोना जनजागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली

locationबीकानेरPublished: Dec 16, 2020 11:38:43 pm

Submitted by:

Vimal

साइक्लोथोन से दिया जागरूकता का संदेश

कोरोना जनजागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली

कोरोना जनजागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली

बीकानेर. ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान का चौथा चरण बुधवार को साइक्लोथोन के साथ शुरू हुआ। जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से आयोजित साइक्लोथोन को जिला कलक्टर नमित मेहता ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धने कोहरे के बावजूद राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों ने इसमें भाग लिया। जन-जन को जागरुक करने के उद्देश्य से साइकिल धावकों ने लगभग बीस किलोमीटर क्षेत्र में साइक्लिंग की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की पालना करे। मास्क लगाए और आवश्यक दूरी रखे। इसके प्रति जागरुकता को बनाए रखने के लिए अभियान का चौथा चरण प्रारम्भ किया गया है।


अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने कहा कि चौथे चरण के तहत 31 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस श्रृंखला में गुरुवार को स्वच्छता कर्मियों की मोटर साइतिकल रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि साइक्लोथोन में दयालाराम सारण, दिनेश तर्ड, प्रेम मूंड और देव किसन सारण जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साइक्लिस्टों ने भागीदारी निभाई।अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ पूरे राज्य में नवाचार है।


इस दौरान नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गोपाल राम , जिला खेल अधिकारी कपिल बिडदा, गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के किसन कुमार पुरोहित, खेल कोच श्रवण भांभू, मोहन लाल गोदारा, आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो