ट्रैफिक पुलिस का साथी बना अभय कमांड, सीसीटीवी कैमरों से काट रहा वाहनों के चालान
बीकानेरPublished: May 25, 2023 12:06:24 pm
- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अभय कमांड कस रहा शिकंजा
- 17 दिन में सीसीटीवी कैमरों के मार्फत 507 चालान, पांच लाख से अधिक का जुर्माना वसूला


ट्रैफिक पुलिस का साथी बना अभय कमांड, सीसीटीवी कैमरों से काट रहा वाहनों के चालान
बीकानेर. पुलिस का अभय कमांड सेंटर अपराधों पर निगरानी के साथ-साथ सरकार का खजाना भी भर रहा है। अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काट रही है। अब तक अभय कमांड सेंटर की ओर से काटे गए चालानों से सरकार के खजाने में लाखों रुपए जमा हो चुके हैं।