scriptAbsconded with ATM | मिनटों में उखाड़ा था एटीएम, गाड़ी में डाल कर भागे, पुलिस लगी पीछे, टायर फटा तो कार छोड़ भागे | Patrika News

मिनटों में उखाड़ा था एटीएम, गाड़ी में डाल कर भागे, पुलिस लगी पीछे, टायर फटा तो कार छोड़ भागे

locationबीकानेरPublished: Jul 11, 2023 01:40:02 am

Submitted by:

Hari Singh

मैकेनिक से शीशा बदलवा रहे थे आरोपी, सूचना मिलते हीपुलिस ने किया बदमाशों का पीछा, बोलेरो गाड़ी एवं उसमें रखे सामान को पुलिस ले आई, बीकानेर पुलिस को दी सूचना

मिनटों में उखाड़ा था एटीएम, गाड़ी में डाल कर भागे, पुलिस लगी पीछे, टायर फटा तो कार छोड़ भागे
मिनटों में उखाड़ा था एटीएम, गाड़ी में डाल कर भागे, पुलिस लगी पीछे, टायर फटा तो कार छोड़ भागे

बीकानेर.नोखा. बीकानेर के नोखा कस्बे से रविवार को लूटी गई एटीएम बरामद कर ली गई है। पुलिस ने वह गाड़ी जब्त की है, जिसमें एटीएम और कुछ औजार आदि रखे हुए था। दरअसल, अजीतगढ़ थाना पुलिस ने एक मैकेनिक की टिप पर बोलेरो गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। एटीएम लूट गिरोह ने पुलिस की ओर से पीछा करने की भनक मिलने पर गाड़ी को गड्डों व नालों की ओर मोड़ दिया। रास्ता ज्यादा ऊबड़-खाबड़ होने से गाड़ी का टायर फट गया। इसके बाद आरोपी गाड़ी को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने बाेलेरो गाड़ी व उसमे रखा एटीएम सहित अन्य सामान जब्त कर लिया है। बीकानेर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.