बीकानेरPublished: Jul 11, 2023 01:40:02 am
Hari Singh
मैकेनिक से शीशा बदलवा रहे थे आरोपी, सूचना मिलते हीपुलिस ने किया बदमाशों का पीछा, बोलेरो गाड़ी एवं उसमें रखे सामान को पुलिस ले आई, बीकानेर पुलिस को दी सूचना
बीकानेर.नोखा. बीकानेर के नोखा कस्बे से रविवार को लूटी गई एटीएम बरामद कर ली गई है। पुलिस ने वह गाड़ी जब्त की है, जिसमें एटीएम और कुछ औजार आदि रखे हुए था। दरअसल, अजीतगढ़ थाना पुलिस ने एक मैकेनिक की टिप पर बोलेरो गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। एटीएम लूट गिरोह ने पुलिस की ओर से पीछा करने की भनक मिलने पर गाड़ी को गड्डों व नालों की ओर मोड़ दिया। रास्ता ज्यादा ऊबड़-खाबड़ होने से गाड़ी का टायर फट गया। इसके बाद आरोपी गाड़ी को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने बाेलेरो गाड़ी व उसमे रखा एटीएम सहित अन्य सामान जब्त कर लिया है। बीकानेर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई।