एसीबी में दर्ज होगा मामला
इस मामले में एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि परिवादी की शिकायत का सत्यापन करने गई टीम का डिजिटल वॉइस रिकॉर्डर लेकर थानाधिकारी का भागना गलत है। इससे स्पष्ट है कि मामला गड़बड़ है। जिला स्तर पर पुलिस उसके खिलाफ एक्शन लेगी। वहीं एसीबी में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
फजीहत से महकमा नाराज, होगा बड़ा एक्शन
पुलिस निरीक्षक राणीदान के एसीबी के डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर को लेकर भागने से पुलिस महकमे की खासी फजीहत हो रही है। इससे एसीबी सहित पुलिस के उच्चाधिकारी बेहद नाराज और क्षुब्ध हैं। सूत्रों की मानें तो एसीबी के अधिकारी अब पुलिस निरीक्षक राणीदान का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। उसकी आय व संपत्ति की जांच-पड़ताल की जा रही है। राणीदान पर आय से अधिक संपत्ति का भी मामला दर्ज हो सकता है।