एसएचओ के रीडर को रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा
बीकानेरPublished: Jan 10, 2023 10:05:37 am
नया शहर थाने के अंदर हुई ट्रैप की कार्रवाई
पुलिस कस्टडी में परेशान नहीं करने की एवज में मांगी थी घूस
- पांच हजार रुपए पहले लिए, 30 हजार ट्रैप के दौरान जेब से बरामद


एसएचओ के रीडर को रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा
बीकानेर. कोटगेट थाने में दर्ज एनडीपीएस मामले में आरोपी को पुलिस कस्टडी में परेशान नहीं करने एवं उसके भाई को मामले में शामिल नहीं करने की एवज में नयाशहर एसएचओ के रीडर कांस्टेबल को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल के हाथ विशेष रसायन से धुलवाए, जिसका रंग गुलाबी हो गया। एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर राशि जब्त कर ली।