ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज बाइक सवार ईदरीश के चाचा मजीद खां ने पूगल पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सुबह सात बजे उसका भतीजा घर से खेत की ओर जा रहा था। 14 एडी गांव के पास हादसा हो गया। जिसमें ईदरीश की पत्नी पठानी, बेटी जुबेदा की मौत हो गई । बाइक चला रहे ईदरीश के पैर कट गए। इसके साथ ही इसी गांव के साबिया व मोबिना को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को पीबीएम रेफर किया गया है।
एक बाइक पर पांच सवारी, लापरवाही पड़ी भारी पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक ही बाइक पर पांच जने सवार थे। 14 एडी गांव के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक-ट्रोले के सामने आने से बाइक और ट्रेलर में टक्कर हो गई। एक ही बाइक पर पांच जने सवार होने से बड़ा हादसा हो गया।-------