भावाभिव्यक्ति व गीत का संगान
अभिवंदना के क्रम में भीखमचंद पुगलिया, पन्नालाल पुगलिया, अंजु पारख, दौलत डागा, शशि नाहर, पवन सेठिया, संगीता दुगड़, मिताली बोथरा, अजय भंसाली, पूर्णिमा नाहटा, अरिहंत बाफना, विजराज सेवक, आदि वक्ताओं ने स्वागत में भावाभिव्यक्ति दी। तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल, तेरापंथ किशोर मंडल आदि ने पृथक-प़ृृथक रुपों में गीत का संगान किया। इस अवसर पर साध्वी पानकुमारी (प्रथम) श्री डूंगरगढ़ की जीवनी - साधना सोपान का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम संचालन मुनि दिनेश कुमार ने किया।