बीकानेर

बेटिकट यात्रियों के खिलाफ फिर कार्रवाई

bikaner news – Action against ticketless passengers again

बीकानेरJul 19, 2021 / 05:32 pm

Jaibhagwan Upadhyay

बेटिकट यात्रियों के खिलाफ फिर कार्रवाई

बीकानेर.
बीकानेर मंडल में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि शनिवार को भिवानी को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के10 स्टाफ के साथ भिवानी स्टेशन व ट्रेनों में भिवानी-सिरसा-भिवानी-रेवाडी खण्डों पर सघन टिकट अभियान चलाते हुए बेटिकट यात्रियों एवं बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रैना के निर्देश पर मंडल वाणिज्यि प्रबंधक सीमा बिश्नोई ने हनुमानगढ को बेस रखते हुए मंडल के अन्य टिकट निरीक्षकों के साथ हनुमानगढ़ स्टेशन व ट्रेनों में बीकानेर-हनुमानगढ़ खंड, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर खंड तथा बीकानेर-सूरतगढ़ खंड पर सघन टिकट अभियान चलाया गया। दोनों अभियानों में कुल 349 मामलों में कुल एक लाख, 34 हजार, 430 रुपए जुर्माना वसूला गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी रेलवे ने अनाधिकृत रेल सफर का लाभ उठाने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई कर भारी जुर्माना राशि वसूला था। अधिकारियों के अनुसार अभियान लगातार जारी रहेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.