scriptAdditional buses arranged for examinees | परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त बसें लगाई, रोडवेज ने किए विशेष प्रबंध | Patrika News

परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त बसें लगाई, रोडवेज ने किए विशेष प्रबंध

locationबीकानेरPublished: Jan 10, 2023 09:33:41 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

- दो दिन से सात बसें के रूट रद्द- आमजन की सुविधा दरकिनार

परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त बसें लगाई, रोडवेज ने किए विशेष प्रबंध
परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त बसें लगाई, रोडवेज ने किए विशेष प्रबंध
बीकानेर. समान पात्रता परीक्षा के लिए संभागभर एवं अन्य जिलों से परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षार्थियों की सुविधा रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा व्यवस्था के तहत कराई जा रही है। रोडवेज बीकानेर आगार की ओर से परीक्षार्थियों के लिए 20 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। यातायात प्रबंधक मदनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए सात रूट की बसें एवं 13 अन्य बसें लगाई गई हैं। इसके अलावा दूसरे जिलों से परीक्षार्थियों को लेकर आने वाली बसों को भी परीक्षार्थियों को वापस छोड़ने के लिए भेजा जा रहा है। हनुमानगढ़ से दस, चूरू से दस, सरदारशहर से आठ, नागौर से दस, श्रीगंगानगर से दो बसें परीक्षार्थियों को लाने-ले-जाने में लगी हैं। इन सारी व्यवस्थाओं के बीच जिन रूट की बसों को रद्द किया गया, उनसे सामान्य यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.