scriptAdmission process started for B.Tech first year | बीटेक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ईसीबी में 600 सीटों पर मिलेगा प्रवेश | Patrika News

बीटेक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ईसीबी में 600 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

locationबीकानेरPublished: May 31, 2023 08:31:18 pm

Submitted by:

Atul Acharya

-केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया रीप-2023 के माध्यम से होंगे प्रवेश

 

बीटेक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ईसीबी में 600 सीटों पर मिलेगा प्रवेश
बीटेक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ईसीबी में 600 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) सहित अन्य महाविद्यालयों में बीटेक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ईसीबी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि बीटेक प्रथम वर्ष सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया के तहत ईसीबी के आठ ब्रांचों में प्रवेश दिए जाएंगे। इस दौरान ईसीबी कॉलेज में 600 तथा युसीईटी में 320 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की और से इस वर्ष रीप-2023 (राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस) के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गयी है। इसके लिए अभ्यर्थियों को 295 रूपए शुल्क के साथ ओटीपी आधारित आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन एवं पंजीयन शुल्क जमा करवाने तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि की घोषणा अभी नहींकी गई है। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर की ओर से विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्पडेस्क का भी गठन किया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.