चली-चली रे मेरी नाव चली. बीकानेर में इन्द्रा कॉलोनी के क्षेत्र बच्चों ने बारिश के इकट्ठे पानी में कागज की नाव चलाते हुए फोटो नौशाद अली
2/5
अनूठा प्रदर्शन बीकानेर जल भराव पर आक्रोश, पानी में बैठ कर जताया विरोध फोटो नौशाद अली
3/5
बीकानेर सूरसागर के पास एकत्र हुए बारिश के जल को नाला चैंबर खोलकर निकासी सुनिश्चित करते निगम के सफाई संसाधन। फोटो नौशाद अलीè
4/5
बीकानेर सूरसागर के पास एक से दो फीट तक पानी का भराव रहा। वहीं गंगानगर सर्कल पर भी बड़ी मात्रा में पानी का भराव रहा। लोग परेशान होते रहे। कोठारी अस्पताल के पास पानी भरा होने से वाहन चालकों को परेशानी होती रही। फोटो नौशाद अली
5/5
बीकानेर में शुक्रवार को हुई बारिश से शहर के कई निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। सूरसागर-नगर निगम रोड पर बड़ी मात्रा में जलभराव होने से छोटे वाहन तो दूर बसों का निकलना भी दूभर हो गया। पत्रिका फोटोग्राफर नौशाद अली द्वारा पनोरमा तकनीक से कैमरे में कैद किया गया दृश्य।