सास के निधन पर पैतृक घर गए, इधर, बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ कर लगा दी आग
बीकानेरPublished: Mar 19, 2023 10:33:34 am
सामान जला, पालतू बिल्ली की जलने से मौत-
कोटगेट थाना क्षेत्र के कमला कॉलोनी का मामला


सास के निधन पर पैतृक घर गए, इधर, बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ कर लगा दी आग
बीकानेर।. कोटगेट थाना क्षेत्र में एक परिवार रिश्तेदार के निधन पर पैतृक घर गए हुए थे। बदमाशों ने पीछे से घर में घुसकर आग लगा दी, जिससे सामान जल गया। घर की पालतू बिल्ली भी उसमें जान गंवा बैठी। पीडि़त पक्ष ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है।