बीकानेर

अब सौर ऊर्जा से रोशन होगा ये विश्वविद्यालय

बीकानेर. राज्य सरकार की योजना से सोलर इनर्जी कार्पोरेशन, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के भवनों की छतों पर सोलर प्लांट के माध्यम से सौर ऊर्जा सिस्टम स्थापित करेगा। इससे विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों को सौर ऊर्जा मिलेगी।

बीकानेरJul 24, 2018 / 01:33 pm

dinesh kumar swami

Agricultural university bikaner

कृषि विश्वविद्यालय में लगेगा सौर ऊर्जा प्लांट
बीकानेर. राज्य सरकार की योजना से सोलर इनर्जी कार्पोरेशन, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के भवनों की छतों पर सोलर प्लांट के माध्यम से सौर ऊर्जा सिस्टम स्थापित करेगा। इससे विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों को सौर ऊर्जा मिलेगी।
इसके लिए सोमवार को कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो.बी आर छीपा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में सर्व सम्मति से उच्च अधिकारियों ने निर्णय लिया कि सौर ऊर्जा प्लांट लगने से राजस्थान की प्राकृतिक सौर ऊर्जा का उचित उपयोग हो सकेगा। इससे बिजली के व्यय में भी बचत होगी और सौर ऊर्जा का उपयोग अन्य उपयोगी कार्यों में भी हो सकेगा। बैठक में उच्च स्तरीय अधिकारियों में डॉ. आई पी सिंह, डॉ. आर एस यादव, इंजी. जे के गौड़, डॉ. एम एम शर्मा, डॉ. एस एल गोदारा, डॉ. दीपाली धवन, डॉ. एन के शर्मा, डॉ विमला डुकवाल ने विचार रखे।

आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालयों के द्वार पर लगेगा लोगो
बीकानेर. बीकानेर जिले की आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में उक्त योजना के अंतर्गत समस्त विद्यालयों के मुख्यद्वार पर अब लोगो लगाए जाएंगे। इसके लिए रमसा के एडीपीसी हेतराम सारण ने आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालय के संस्था प्रधानों को आदेश दिया है कि वह स्कूलों के मुख्य द्वार पर लोगों लगाएं। एडीपीसी हेतराम सारण ने बताया कि १८ जुलाई को प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में परिषद् मुख्यालय पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजनान्तर्गत समस्त विद्यालयों के मुख्यद्वार पर अभी तक उक्त योजना में लोगो नहीं लगाए गए हैं। सारण ने बताया कि सत्र २०१७-१८ की जिलास्तर की बैठक में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है लेकिन जिले के अभी भी कुछ विद्यालयों में आदेशों की पालना नहीं हो रही है। आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजनान्तर्गत चयनित समस्त विद्यालयों के मुख्य द्वार पर उक्त योजना के लोगो ३१ जुलाई तक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.