scriptवायुसेना के जवान आसमां में दिखाएंगे करतब, बीकानेर में रविवार को होगा वायुसेना का एयर शो | Air Force Air Show in Bikaner on Sunday | Patrika News

वायुसेना के जवान आसमां में दिखाएंगे करतब, बीकानेर में रविवार को होगा वायुसेना का एयर शो

locationबीकानेरPublished: Oct 20, 2018 08:59:25 pm

नाल वायुसेना स्टेशन परिसर में रविवार को वायुसेना का एयर शो होगा। साथ ही प्रदर्शनी भी लगाइ जाएगी। सुबह सात बजे से होने वाले एयर शो में सूर्यकिरण ऐरोबेटिक व आकाशगंगा स्काई डाइविंग टीमें साहसिक व रोमांचित कर देने वाले करतब दिखाएंगी। इसके अलावा एयर वॉरियर ड्रिल टीम के साथ वायुसेना बैंड का लाइव संगीत प्रदर्शन होगा।

captain of the crashing indonesian aircraft was indian pilot

captain of the crashing indonesian aircraft was indian pilot

बीकानेर के नाल वायुसेना स्टेशन परिसर में रविवार को वायुसेना का एयर शो होगा। साथ ही प्रदर्शनी भी लगाइ जाएगी। सुबह सात बजे से होने वाले एयर शो में सूर्यकिरण ऐरोबेटिक व आकाशगंगा स्काई डाइविंग टीमें साहसिक व रोमांचित कर देने वाले करतब दिखाएंगी। इसके अलावा एयर वॉरियर ड्रिल टीम के साथ वायुसेना बैंड का लाइव संगीत प्रदर्शन होगा। वायुसेना के जवान आसमां में करतब दिखाएंगे ।
इस मौके पर पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल सी. हरिकुमार भी मौजूद रहेंगे।नाल वायुसेना के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप कैप्टन सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रवेश के लिए फोटो पहचान पत्र लाना होगा। वायुसेना परिसर में कैमरा, स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, हैंड बैग, सूटकेस, छाता, सिगरेट, माचिस, हथियार, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के लाने की अनुमति नहीं है। दूसरे दिन 22 अक्टूबर को वायु सैनिकों के परिजनों, अद्र्धसैनिक बलों व अन्य अधिकारियों के परिजनों के लिए भी एयर शो होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो