scriptAir services bid opened, Bikaner again empty handed | हवाई सेवाओं की बिड खुली, बीकानेर फिर खाली हाथ | Patrika News

हवाई सेवाओं की बिड खुली, बीकानेर फिर खाली हाथ

locationबीकानेरPublished: Aug 03, 2023 02:39:16 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

Bikaner News: शोपीस बनकर रह गया नाल सिविल एयरपोर्ट। बंद पड़ी बीकानेर-दिल्ली की फ्लाइट के भी निकट भविष्य में फिर से शुरू होने की उम्मीद नहीं दिख रही।

हवाई सेवाओं की बिड खुली, बीकानेर फिर खाली हाथ
हवाई सेवाओं की बिड खुली, बीकानेर फिर खाली हाथ

बीकानेर. एयरपोर्ट अथॉरिटी और जनप्रतिनिधि जिस बिड के खुलने से बीकानेर नाल सिविल एयरपोर्ट के आबाद होने की बातें कर रहे थे, वह खुल चुकी है। इसमें बीकानेर से हवाई सेवा शुरू करने अथवा हवाई रूट में शामिल करने के लिए किसी भी एयरलाइंस कम्पनी ने उत्साह नहीं दिखाया है। ऐसे में बंद पड़ी बीकानेर-दिल्ली की फ्लाइट के भी निकट भविष्य में फिर से शुरू होने की उम्मीद नहीं दिख रही। एक भी फ्लाइट नहीं होने से अब नाल सिविल एयरपोर्ट महज शोपीस बनकर रह गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.