उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन
नगर पालिका आम चुनाव - तीनों नगर पालिकाओं में उम्मीदवारों ने शुरू किया चुनाव प्रचार

बीकानेर. नगर पालिका आम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। उम्मीदवार पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और अपने घर-परिवार के सदस्यों के साथ घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क कर रहे है। नाम वापसी और चुनाव चिह्न के आवंटन के बाद उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालय खुलने शुरू हो गए है। नाम वापसी के बाद बुधवार को चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया। संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया। पार्टी उम्मीदवारों को उनकी पार्टियों के चुनाव चिह्न तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को राज्य चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित चुनाव चिह्न में से चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया।
खुल रहे चुनाव कार्यालय
पालिका चुनाव को लेकर तीनों नगर पालिकाओं में उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालय खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ और नोखा में कई उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालय शुरू हुए। श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा के कई प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन हुआ और चुनावी सभाए की गई। इस अवसर पर सीकर सांसद सुमेदानंद सरस्वती ,जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत,पुर्व चेयरमैन रामेश्वरलाल पारीक ,हेमनाथ जाखड़ सहित वार्डो के प्रत्याशी और वरिष्ठ एंव युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज