scriptचार पंचायत समितियों में बनेंगे अम्बेडकर भवन | ambedkar bhavan | Patrika News

चार पंचायत समितियों में बनेंगे अम्बेडकर भवन

locationबीकानेरPublished: Jul 14, 2021 10:53:21 am

Submitted by:

Vimal

प्रत्येक भवन पर आएगी 55 लाख की लागत

चार पंचायत समितियों में बनेंगे अम्बेडकर भवन

चार पंचायत समितियों में बनेंगे अम्बेडकर भवन

बीकानेर. जिले की चार पंचायत समिति मुख्यालयों पर अम्बेडकर भवनों का निर्माण होगा। प्रत्येक भवन पर 55 लाख रुपए की लागत आएगी। इन भवनों का शादी, विवाह और सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग हो सकेगा। भवनों के लिए भूमि चिह्नित होने के साथ उनका आवंटन हो गया है। करीब 900 वर्ग मीटर क्षेत्र में एक अम्बेडकर भवन का निर्माण होगा। जिला परिषद ने अम्बेडकर भवनों के निर्माण के लिए प्रारम्भिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। भवन में हॉल, कमरे, पार्किंग, गार्डन सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं होगी।

 

इन पंचायत समितियों में बनेंगे भवन

जिला परिषद के अधिशासी अभियंता धीर सिंह के अनुसार जिले की कोलायत, लूणकरनसर, पांचू और खाजूवाला पंचायत समितियों में अम्बेडकर भवनों का निर्माण होगा। प्रत्येक भवन 100 गुणा 90 फीट आकार में बनेगा। इनमें एक हॉल 56 गुणा 30 फीट आकार का होगा। वहीं दो कमरें, एक किचन का भी निर्माण होगा। भवन परिसर में पार्र्किंग और गार्डन की सुविधा होगी। वित्तीय स्वीकृति के बाद भवन निर्माण को लेकर टेण्डर प्रक्रिया शुरू होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो