युवक की मौत से लोगों का गुस्सा उबाल पर, मुआवजा मिलने पर माने
बीकानेरPublished: Oct 09, 2022 07:53:33 am
आक्रोशित परिजनों व समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
- सीवर लाइन के चैम्बर के ढक्कन से टकराई थी बाइक
- सुजानदेसर में मीराबाई धोरे के पास तीन दिन पहले हुआ था हादसा


युवक की मौत से लोगों का गुस्सा उबाल पर, मुआवजा मिलने पर माने
बीकानेर. सुजानदेसर में मीराबाई धोरे के सीवर लाइन के चैम्बर के ढक्कन से टकरा कर बाइक से गिरे एक युवक की शुक्रवार को मौत हो गई। शनिवार को परिजन व समाज के लोगों ने मुआवजा देने एवं कंपनी व ठेकेदार के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज करने एवं मृत व घायल के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब चार घंटे धरना-प्रदर्शन के बाद मृतक व घायल को मुआवजा देने की सहमति बनने के बाद धरना उठाया।