script

बीकानेर में कोरोना से एक और मौत

locationबीकानेरPublished: Jul 04, 2020 10:46:20 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

अब तक ४१६ पॉजिटिव और 1८ की मौत

बीकानेर में कोरोना से एक और मौत

बीकानेर में कोरोना से एक और मौत

बीकानेर। कोरोना अब कहर ढा रहा है। कोरोना से पीडि़त की जान पर खतरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह एक और कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। बीकानेर में कोरोना से अब तक १८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं जिले में अब तक ४१६ कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आ चुके हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि दाऊजी मंदिर रोड़ निवासी ३५ वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह व्यक्ति आईसीयू में भर्ती था। शुक्रवार रात करीब पौने दो बजे मौत हो गई।
जिले में अब इतने एक्टिव केस

जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रतापसिंह व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि जिले में 203 एक्टिव केस हैं। पीबीएम अस्पताल में 156 और 47 मरीज स्वास्थ्य विभाग के कोविड सेंटर में भर्ती है। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. गौरी के मुताबिक अब तक 273 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें से 173 बीकानेर, 17 चूरू और श्रीगंगानगर, नागौर व हनुमानगढ़ के दो-दो मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
छह दिन बाद फिर फूटा कोरोना बम
बीकानेर में छह दिन बाद फिर कोरोना बम फूटा। अब तक एक दिन में सर्वाधिक ४६ रोगी शुक्रवार को रिपोर्ट हुए। इससे पहले २७ जून को एक ही दिन में ४४ रोगी रिपोर्ट हुए थे। २५ जून के बाद से मरीज और मौत का आंकड़ा दोनों लगातार बढ़ रहे हैं।

एक पूरा परिवार पॉजिटिव
पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र से एक पूरा परिवार पॉजिटिव आया है। बाप-बेटे, भाई, पोता-पोती पॉजिटिव आए हैं। यह पूगल रोड सब्जी मंडी में सब्जी का काम करते हैं। वहीं दो दिन पहले पॉजिटिव आए जिला रसद कार्यालय के कर्मचारी के माता-पिता भी पॉजिटिव आ गए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात है कि पारीक चौक से तीन युवक पॉजिटिव आए हैं। इनमें से एक युवक दो दिन पहले १२वीं की परीक्षा देकर आया था। वहीं युवक के पिता चार दिन पहले पॉजिटिव आए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो