script

उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए आज से फिर शुरू हो गए आवेदन

locationबीकानेरPublished: Jan 22, 2020 01:21:28 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

Applications for higher education scholarship in rajasthan: पूर्व में यह आवेदन तिथि 20 दिसंबर 2019 थी, अब इसमें परिवर्तन कर 15 फरवरी 2020 कर दिया गया है। छात्रवृत्ति पोर्टल 22 जनवरी से शुरू होगा।

उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए आज से फिर शुरू हो गए आवेदन

उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए आज से फिर शुरू हो गए आवेदन

बीकानेर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (scheme_savjan_scholarship) के तहत विद्यार्थियों के ऑन लाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि में संशोधन किया गया है।

पूर्व में यह आवेदन तिथि 20 दिसंबर 2019 थी, अब इसमें परिवर्तन कर 15 फरवरी 2020 कर दिया गया है। छात्रवृत्ति पोर्टल 22 जनवरी से शुरू होगा। इस संबंध में विभाग के आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव नन्नूमल पहाडि़या ने आदेश जारी किया है। छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को ऑन लाइन आवेदन करना होता है।
यह है योजना
योजना के अनुसार प्रदेश के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष समूह योजना अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित, अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं (कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान) में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति मिलती है।
सैटेलाइट में मेडिसन यूनिट होगी स्थानांतरित
बीकानेर ञ्च पत्रिका. सैटेलाइट जिला चिकित्सालय में जल्द ही पीबीएम अस्पताल से जुड़े मेडिसन विभाग की एक यूनिट को स्थानांतरित किया जाएगा। इससे पीबीएम में भर्ती कुछ रोगियों को जिला अस्पताल में रखा जा सकेगा। जिला कलक्टर ने मंगलवार को सैटेलाइट अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को इसके निर्देश दिए। जल्द ही कार्य योजना बनाकर यूनिट को स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो